‘जिया और जिया’ का Trailer: कल्कि कोचलिन ने क्यों कहा- कीमत जिंदगी की नहीं आलू-प्याज की होती है

बॉलीवुड में वुमन बेस्ड फिल्मों का अब चलन बढ़ता सा जा रहा है. अब लगातार ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनमें महिलाओं की अलग-अलग कहानियों को बयां किया गया है. ठीक इस बार एक अलग कहानी को बयां करने आ रही है फिल्म 'जिया और जिया'. जी हां, 'जिया और जिया' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
‘जिया और जिया’ का Trailer: कल्कि कोचलिन ने क्यों कहा- कीमत जिंदगी की नहीं आलू-प्याज की होती है

Admin

  • September 27, 2017 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड में वुमन बेस्ड फिल्मों का अब चलन बढ़ता सा जा रहा है. अब लगातार ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनमें महिलाओं की अलग-अलग कहानियों को बयां किया गया है. ठीक इस बार एक अलग कहानी को बयां करने आ रही है फिल्म ‘जिया और जिया’. जी हां, ‘जिया और जिया’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. 
 
इस फिल्म में कल्कि कोचलिन और ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आ रही हैं. दोनों का नाम भले ही इस फिल्म में सेम होता है, मगर व्यवहार से दोनों पूरब और पश्चिम हैं. फिल्म में दोनों का नाम जिया ही होता है. ये दोनों के बीच एक रोड ट्रिप की कहानी को बयां करती फिल्म है. 
 
फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला दो लड़कियां जो स्वभाव में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. ये दोनों फ्लाइट में मिलती हैं. दोनों के बीच सफर के दौरान दोस्ती होती है और यह दोनों जिंदगी की तलाश में निकल पड़ती हैं. इस दोस्ती में काफी मस्ती और पागलपन देखने को मिलता है. लेकिन अचानक ट्रेलर एक सैड एंड में मुड जाता है.
 
 
फिल्म में इन दोनों के लिए ये जर्नी लाइफ चेंजिंग जर्नी साबित होती है. दोनों का स्वभाव भले ही अलग है, मगर दोनों में दोस्ती काफी अच्छी दिख रही हैं. ट्रेलर में एक जगह कल्कि कहती हैं- कीमत जिंदगी की नहीं, आलू प्याज की होती है.  
 
ट्रेलर देखकर लगता है कि कल्कि कोचलिन जहां फिल्म में एक चुलबुली लड़की का किरदार निभा रही हैं तो वहीं रिचा काफी शांत लड़की का किरदार निभाने रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में ही काफी मस्त डायलॉग्स बोले गये हैं जो इस फिल्म के बारे में जानने की उत्सुकता को बढ़ा रही है. 
 
इस फिल्म को हॉवर्ड रोजमेयर ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के निर्माता कनेक्टिंग बॉलीवुड एबी है. फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. 
 
ट्रेलर-

Tags

Advertisement