Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …इस वजह से ऋतिक ने सिखाया टाइगर को गुरु-शिष्य का पाठ

…इस वजह से ऋतिक ने सिखाया टाइगर को गुरु-शिष्य का पाठ

मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर यशराज फिल्म ने बड़ा धमाका करने का ऐलान किया था. लेकिन जन्मदिन पर एक्टर व डांसर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच ट्वीटर वॉर दिखी. जिसे देखकर सभी फैंस हैरान थे कि आखिर हमेशा शांत और मुस्कुराने वाले अभिनेता ऐसे ट्वीट क्यों कर रहे हैं.

Advertisement
  • September 27, 2017 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर यशराज फिल्म ने बड़ा धमाका करने का ऐलान किया था. लेकिन जन्मदिन पर एक्टर व डांसर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच ट्वीटर वॉर दिखी. जिसे देखकर सभी फैंस हैरान थे कि आखिर हमेशा शांत और मुस्कुराने वाले अभिनेता ऐसे ट्वीट क्यों कर रहे हैं.
 
टाइगर ने ट्वीट किया, ‘ऋतिक सर आप मेरे गुरु है पर अब बाजी बदलने वाली है और एक गुरु अपने चेले को सब नहीं सिखाता है.’ इसके बाद ऋतिक ने तमतमाता हुआ एक ट्वीट किया कि ‘गुरु हमेशा गुरु ही रहता है. इस ट्वीट के बाद इन ट्वीटस को देखकर सब हैरत में थे कि आखिर ये हो क्या रहा है.  
 
दरअसल ये ट्वीट बुधवार सुबह किए गए. जिसमें दोनों एक दूसरे को करारा जवाब दे रहे थे. लेकिन मामला तब समझ आया जब यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल ट्वीटर अकांउट से इस बात की जानकारी दी गई है कि YRF’s के बेनर तले बन रही फिल्म में ऋतिक और टाइगर नजर आएंगे जिसे डॉयरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया जाएगा. इस फिल्म को 25 जनवरी 2019 को रिलीज किया जाएगा.
 
इस जानकारी के बाद लोगों को समझ आया कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर एक दूसरे के अपोसिट दिखने वाले हैं. जहां ये गुरु और शिष्य के रोल में दिखने वाले हैं. इस शानदार काम को सिर्फ यशराज फिल्म ही कर सकता था कि बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स और एक्शन मास्टर्स एक साथ फिल्म में नजर आएं.
 

ये भी पढ़ें- YRF’s का डबल धमाल, अब एक ही फिल्म में साथ नजर आएंगे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

गौरतलब है कि टाइगर ऋतिक के बहुत बड़े फैन हैं, उनकी एक्टिंग और डांसिग के फैन हैं. पिछले साल उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने कह दो ना यू आर माय सोनिया…पर उन्होंने कमाल का डांस किया और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. टाइगर ने इस वीडियो के साथ लिखा था कि, ए स्मॉल फन फैन ट्रिब्यूट टु आवर फेवरेट@hrithikroshan

A small fun fan tribute to our favourite! @hrithikroshan

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

Tags

Advertisement