बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के फैन्स के लिए आज दोहरी खुशी का मौका है. दरअसल, बॉलीवुड के ये दो बेस्ट डांसर अब जल्द ही एक साथ एक ही फिल्म में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. जी हां दोनों ऋतिक और टाइगर यश राज की अगली फिल्म में एक साथ काम करेंगे.
Bring it on! Presenting @iHrithik & @iTIGERSHROFF in YRF's next film. Directed by Siddharth Anand. Releasing on 25th Jan’19 #HrithikVsTiger
— Yash Raj Films (@yrf) September 27, 2017