Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यश चोपड़ा के बर्थडे पर धमाके का ऐलान, क्या तीनों खान एक फिल्म में साथ दिखेंगे ?

यश चोपड़ा के बर्थडे पर धमाके का ऐलान, क्या तीनों खान एक फिल्म में साथ दिखेंगे ?

मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर कल यानी 27 सितंबर को यशराज फिल्म्स ने कुछ बड़ा धमाका करने का ऐलान किया है. ऐसा धमाका जो बड़ा, स्पेशल और अभूतपूर्व हो.

Advertisement
  • September 26, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर कल यानी 27 सितंबर को यशराज फिल्म्स ने कुछ बड़ा धमाका करने का ऐलान किया है. ऐसा धमाका जो बड़ा, स्पेशल और अभूतपूर्व हो.
 
क्या होगा, यशराज वाले क्या करेंगे, ये तो आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी या उदय चोपड़ा को ही इस वक्त पता होगा लेकिन अगर बड़ा, स्पेशल और अभूतपूर्व तीन पैरामीटर पर एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के धमाके पर अटकलें लगाई जाएं तो सबसे बड़ी संभावना ये बनती है कि कोई एक फिल्म आ सकती है जिसमें तीनों खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान साथ नज़र आएं.
 
यशराज फिल्म्स के ऑफिसियल ट्वीटर से इस बात की जानकारी दी गई है कि, “कल यशजी का जन्मदिन है. कुछ बड़ा, कुछ स्पेशल और कुछ ऐसा होने वाला है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ.” इस ट्वीट के हाव-भाव से साफ है कि कल कुछ ऐसा होगा जो धमाका जैसा होगा.
 
 
सूत्रों के मुताबिक यश चोपड़ा के जन्मदिन पर कल यशराज स्टुडियो में एक हवन का आयोजन किया गया है. मगर बड़ा, स्पेशल और अभूतपूर्व ऐलान के ट्वीट के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री में अटकलों का बाजार गर्म है.
अटकलों पर गौर करें तो कल दो तरह के ऐलान की स्थिति बन सकती है. जरूरी नहीं है कि यही हो पर अटकल है. ऐसा माना जाता है कि यश चोपड़ा ऑन कैमरा आना पंसद नहीं करते थे. यूट्यूब पर भी उनके वीडियो रेयर ही देखने को मिलेंगे. इसलिए एक अटकल तो ये है कि उनके बर्थडे पर यशराज बैनर यश चोपड़ा का कोई ऐसा वीडियो जारी करे जो इससे पहले किसी ने ना देखी हो. 
 
दूसरी स्थिति ये हो सकती है कि यशराज बैनर के तले एक ऐसी फिल्म की घोषणा हो जाए जो इंडियन सिनेमा के दर्शकों के लिए पूरी तरह से हैरान करने वाला हो. ऐसा तभी हो सकता है जब तीनों खान यानी कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को साथ लेकर फिल्म बनाने का ऐलान हो जाए. 
 
 
अगर ऐसा होता है तो फिल्म इंडस्ट्री और बॉक्स ऑफिस के लिए वो नागमणि को हासिल करने जैसा होगा. सलमान, शाहरुख और आमिर की फैन फॉलोइंग सबको पता ही है. ऐसे में दर्शकों को तीनों खान एक साथ दिख जाएं तो वो सिनेमा कमाई के कीर्तिमान कायम कर सकती है.
 
जब तक कल यशराज फिल्म्स की तरफ से औपचारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक ये सब चीज अटकल भर हैं. मगर इतना तो तय है कि कल जो धमाका होगा, वो यशराज फिल्म्स के दावे के मुताबिक इंडियन सिनेमा में एक नया अध्याय शुरू करेगा.
 

Tags

Advertisement