Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss सीजन 11 में फनी शॉपकीपर गौरव गेरा भी लेंगे एंट्री, बनेंगे पिंकी पड़ोसन

Big Boss सीजन 11 में फनी शॉपकीपर गौरव गेरा भी लेंगे एंट्री, बनेंगे पिंकी पड़ोसन

जब तक कलर्स खुद से किसी सेलेब्स का नाम न जारी करे तब तक ये कयास लगाए जाते हैं कि ये स्टार्स बिग बॉस हाउस के गेस्ट होंगे. लेकिन कलर्स ने फनी शॉपकीपर गौरव गेरा अब पिंकी पड़ोसन बनेंगी इस नाम से एक पोस्टर जारी किया है.

Advertisement
  • September 26, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: जब तक कलर्स खुद से किसी सेलेब्स का नाम न जारी करे तब तक ये कयास लगाए जाते हैं कि ये स्टार्स बिग बॉस हाउस के गेस्ट होंगे. हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, इसमें दर्शकों को पिंकी पड़ोसन से मिलवाया गया है. इस पोस्टर से अंदाजा लगा सकते हैं कि फनी शॉपकीपर गौरव गेरा  पिंकी पड़ोसन बनकर बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री लेंगे. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से टीवी के सबसे पॉपुलर और विवादित शो ‘बिग बॉस’ के 11 वें सीजन का आगाज होने वाला है.
 
शो में हिस्सा लेने वाले कई प्रतिभागियों का नाम सामने आया है, लेकिन अब तक किसी नाम का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है. इस एक मिनट के वीडियो में पिंकी ये भी बताती हैं कि  उन्हें बिग बॉस से ऑफर आया है और वे इस विवादस्पद शो के अनसेंसर्ड हिस्से को दर्शकों को बताने वाली हैं. वीडियो में गौरव गेरा पिंक कलर की साड़ी लुक में दिख रहे हैं और खुद को पिंकी पड़ोसन बता रहे हैं.
 

Meet #PinkyPadosan! She’s got all the neighborhood gossip & more! #BB11 @gauravgera

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि बिग बॉस सीजन 11 बहुत यूनिक होने वाला है. सलमान खान बिग बॉस के जरिए छोटे पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें सीजन के हर एपिसोड के लिए सलमान खान 11 करोड़ रु. की फीस लेंगे. सलमान हफ्ते में दो एपिसोड शूट करते हैं, इस लिहाज से देखा जाए तो वे हर हफ्ते 22 करोड़ कमा लेंगे. कलर्स चैनल का फेमस शो बिग बॉस 11 आने से पहले ही कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से इसका नाम जुड़ जाता है. इसका हर सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहता है.

Tags

Advertisement