'वोग विमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' के कवर पेज पर शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा के बाद बॉलीवुड के इन बड़े स्टार को कवर पेज पर जगह मिली. कवर पेज पर ट्विंकल खन्ना सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर के जलवे भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सबसे ज्यादा इन स्टार के स्टाइलिश ड्रेस लोगों को अपनी तरफ खासा एट्रेक्ट कर रही है.
It’s a perfect 10 for @VOGUEIndia. What an awesome experience shooting with my fav people! @mrsfunnybones, @AnushkaSharma & @karanjohar pic.twitter.com/t3fCzygMh0
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) September 26, 2017
बता दें कि ‘वोग विमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ के कवर पेज पर सबसे पहले शाहरुख खान का फोटो जारी किया गया उसके बाद प्रियंका चोपड़ा का हॉट लुक सामने आया. फोटो में प्रियंका ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं.