Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VOGUE के कवर पेज पर शाहरुख के बाद अब प्रियंका का दिखा सुपर HOT लुक

VOGUE के कवर पेज पर शाहरुख के बाद अब प्रियंका का दिखा सुपर HOT लुक

'वोग विमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' के कवर पेज पर शाहरुख खान के बाद अब प्रियंका चोपड़ा का हॉट लुक देखकर अच्छे-अच्छों की सांस थम जाएगी. इस फोटो में प्रियंका ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं.

Advertisement
  • September 26, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘वोग विमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ के कवर पेज पर शाहरुख खान के बाद अब प्रियंका चोपड़ा का हॉट लुक देखकर अच्छे-अच्छों की सांस थम जाएगी. इस फोटो में प्रियंका ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं.
 
 
इस कवर पेज पर प्रियंका के साथ-साथ पद्मा लक्ष्मी, नतालिया वोदियानोवा अपने हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. तीनों एक्ट्रेस का ये बेहतरीन अंदाज देखकर आपका दिल भी मचल जाएगा.
 
आपको बता दें कि इससे पहले भी वोग ने एक कवर पेज जारी किया था जिसमें किंग खान के साथ-साथ मिताली राज, नीता अंबानी जलवे बिखेर रही थी. इस कवर पेज पर शाहरुख ब्लैक सूट में अलग अवतार में नजर आ रहे थे.
 
Vogue, Vogue Women Of The Year Awards, Shah Rukh Khan
 
आपको बता दें कि मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित ‘वोग विमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने अपनी हाजरी दर्ज की थी. इस इवेंट पर शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक साथ मीडिया के लिए पोज दिया.
 
 
शाहरुख को इस इवेंट पर ‘वोग एंटरटेनर ऑफ द डिकेड’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं ऐश्वर्या को ‘वोग इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया. इस ग्रैंड इवेंट पर करण जौहर भी पहुंचे. उन्होंने गौरी खान और श्वेता नंदा के साथ पोज किया.
 
हालांकि, श्वेता इस इवेंट पर मौजूद थीं लेकिन ऐश्वर्या शाहरुख के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं. वहीं गौरी खान भी शाहरुख के करीबी दोस्त करण के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं. इस इवेंट पर करण ने ‘वोग मैन ऑफ द ईयर अवार्ड’ का खिताब अपने नाम किया. साथ ही नीता अंबानी और अपनी बेटी ईशा अंबानी भी इस इवेंट पर पहुंची.
 
 
अक्षय कुमार की पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर बीवी ट्विंकल खन्ना इस इवेंट पर अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. ट्विंकल अपने कटाक्ष भरे लेखों के लिए भी जानी जाती हैं. यहां उन्हें ‘वोग ओपिनियन मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.
 
 
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस इवेंट पर मौजूद थीं. सोनम कपूर इस महफिल के रेड कार्पेट पर ग्रीन ड्रेस में जच रही थीं. बॉलीवुड के इस पोप्युलर अवार्ड नाईट पर उन्हें ‘वोग और IWC फैशन आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड’ दिया गया. ये अवार्ड उनके लिए और भी खास था क्योंकी उनके पिता अनिल कपूर ने उन्हें ये अवार्ड प्रेजेंट किया. 

 

Tags

Advertisement