‘गोलमाल अगेन’ टाइटल सॉन्ग : अजय देवगन के साथ परिणीति और तब्बू ने किया Golmaal
‘गोलमाल अगेन’ टाइटल सॉन्ग : अजय देवगन के साथ परिणीति और तब्बू ने किया Golmaal
बॉलीवुड फिल्म 'गोलमाल' सीरीज की अगली फिल्म 'गोलमाल अगेन' जल्द एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. हाल ही में गोलमाल अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के चंद घंटो के बाद 20 मिलियन से भी ज्यादा के व्यूज मिले है. अब फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है.
September 26, 2017 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ जल्द एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. हाल ही में गोलमाल अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के चंद घंटो के बाद 20 मिलियन से भी ज्यादा के व्यूज मिले है. अब फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है.
जी हां गोलमाल अगेन का टाइटल सॉन्ग गोलमाल रिलीज हो चुका है जो कि फिल्म का पहला गाना है जिसे रिलीज किया गया है. इस गाने में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा और तब्बू गोलमाल करती नजर आ रही हैं.
खास बात यह है कि इस गाने में रोहित शेट्टी नजर आए हैं, जो कि आपने शायद ही नोटिस किया हो. लेकिन चलिए हम आपको बता देते हैं. रोहित शेट्टी ने उस पीले रंग की गाड़ी में धमाकेदार एंट्री मारी है जिस पर अरशद वारसी लेटे हुए हैं. इस गाड़ी को रोहित शेट्टी ही ड्राइव कर रहे हैं.
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो ये हॉरर और कॉमेडी के कॉकटेल के साथ ये इतना मजेदार था कि इसने पूरी फिल्म देखने के लिए लोगों की बेसब्री और भी बढ़ा दी है. बता दें कि अजय और तुषार कपूर इससे पहले के तीनों भागों में भी नजर आए हैं. गोलमाल सीरिज के तीनों भाग कॉमेडी से भरपूर रहे हैं.