आपको बता दें कि मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित ‘वोग विमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने अपनी हाजरी दर्ज कराई. इस इवेंट पर शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक साथ मीडिया के लिए पोज दिया.
शाहरुख को इस इवेंट पर ‘वोग एंटरटेनर ऑफ द डिकेड’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं ऐश्वर्या को ‘वोग इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया. इस ग्रैंड इवेंट पर करण जौहर भी पहुंचे. उन्होंने गौरी खान और श्वेता नंदा के साथ पोज किया. हालांकि, श्वेता इस इवेंट पर मौजूद थीं लेकिन ऐश्वर्या शाहरुख के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं.
वहीं गौरी खान भी शाहरुख के करीबी दोस्त करण के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं. इस इवेंट पर करण ने ‘वोग मैन ऑफ द ईयर अवार्ड’ का खिताब अपने नाम किया. साथ ही नीता अंबानी और अपनी बेटी ईशा अंबानी भी इस इवेंट पर पहुंची.
अक्षय कुमार की पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर बीवी ट्विंकल खन्ना इस इवेंट पर अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. ट्विंकल अपने कटाक्ष भरे लेखों के लिए भी जानी जाती हैं. यहां उन्हें ‘वोग ओपिनियन मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस इवेंट पर मौजूद थीं.
सोनम कपूर इस महफिल के रेड कार्पेट पर ग्रीन ड्रेस में जच रही थीं. बॉलीवुड के इस पोप्युलर अवार्ड नाईट पर उन्हें ‘वोग और IWC फैशन आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड’ दिया गया. ये अवार्ड उनके लिए और भी खास था क्योंकी उनके पिता अनिल कपूर ने उन्हें ये अवार्ड प्रेजेंट किया.
अनिल इस इवेंट पर अपनी फिल्म ‘फन्ने खान’ वाले लुक में नजर आए. यहां उन्होंने अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ रेड कारपेट पर पोज किया. इन सभी के अलावा आमिर खान की वाइफ किरण राव इस इवेंट पर आईं.
इस इवेंट के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस कृति सेनॉन ने ब्लैक कलर की बेकलेस ड्रेस पहनकर अपना हॉट अवतार दिखाया. हाल ही में फिल्म ‘भूमि’ में नजर आईं अदिति राव हैदरी ने पिंक ड्रेस पहेनकर वोग अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर दिखाया अपना फैशन स्टेटमेंट.
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने दिखाया अपने बोल्डनेस तो वहीं अथिया शेट्टी ने भी मीडिया के लिए पोज किया. फिल्म ‘न्यूटन’ में अपनी परफॉरमेंस से प्रशंसा बटोर रहे राजकुमार राव इस अवार्ड फंक्शन में पहुंचे. वहीं अरशद वारसी अपनी वाइफ मारिया गोरेटी के साथ नजर आएं. सिंगर कणिका कपूर ने भी इस इवेंट पर दिखाया अपना ब्यूटीफुल स्टाइल.