कई पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा जल्द से जल्द बड़ा हो जाए लेकिन बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार चाहते हैं कि उनकी बेटी कभी बड़ी ही न हो. जी हां आज अक्षय की बेटी नितारा का बर्थ डे है. इस मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.
My fav. part of every day,my daughter shaving me at the sink, precious moments!Happy Birthday My Princess One request,please dont grow up pic.twitter.com/FVwjg5Uu1O
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2017