Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल देव की बायोपिक ‘1983 World Cup’ में नजर आएंगे रणवीर सिंह

कपिल देव की बायोपिक ‘1983 World Cup’ में नजर आएंगे रणवीर सिंह

फिल्म पद्मावती से खूब सुर्खियां बटौर चुके रणवीर सिंह अब पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव पर बन रही फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म कपिल देव की अगुवानी में इंडिया के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी. इस फिल्म का नाम '1983 वर्ल्ड कप' तय किया गया है.

Advertisement
  • September 25, 2017 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. फिल्म पद्मावती से खूब सुर्खियां बटौर चुके रणवीर सिंह अब पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव पर बन रही फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म कपिल देव की अगुवानी में इंडिया के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी. इस फिल्म का नाम ‘1983 वर्ल्ड कप’ तय किया गया है.
 
कपिल देव पर बन रही बॉयपिक में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म की तैयारियां शुरू भी हो चुकी है. हले इस रोल के लिए अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया था. लेकिन किन्हीं वजहों से वे इसे हां नहीं कह सके. 
 
बता दें इस फिल्म को निर्देशक कबीर खान डॉयरेकिट कर रहे हैं. ये फिल्म 1983 में इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित होगी. इस फिल्म की एक्ट्रेस का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
 
 
रणवीर सिंह अभी पद्मावती प्रजोक्ट में बिजी चल रहे हैं. इससे पहले फैंस के दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह पद्ममावती और बाजीराव मस्तानी में महाराजा का किरदार निभा चुके हैं. इतना ही नहीं हर बार कुछ हट के फिल्म करने वाले रणवीर सिंह इस बार क्रिकेटर की भूमिका निभाने जा रहे हैं.
 
 
गौरतलब है कि कबीर खान जैसा सफल डॉयरेक्टर इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. जो इससे पहले एक था टाइगर, फैंटम, ट्यूबलाइट और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं हैं.

Tags

Advertisement