Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी रजनीकांत की ‘2.0’

चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी रजनीकांत की ‘2.0’

बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद सभी के जहन में ये सवाल घूम रहा है कि अब ऐसी कौन सी फिल्म होगी जो बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ सके? फिल्म 2.0 रजनीकांत और अक्षयकुमार की लेकर आए दिन नए और बड़े खुलासे होते रहते हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये भारतीय सिनेमा की बड़ी फिल्मों में शामिल होने वाली है.

Advertisement
  • September 25, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद सभी के जहन में ये सवाल घूम रहा है कि अब ऐसी कौन सी फिल्म होगी जो बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ सके? फिल्म 2.0 रजनीकांत और अक्षयकुमार की लेकर आए दिन नए और बड़े खुलासे होते रहते हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये भारतीय सिनेमा की बड़ी फिल्मों में शामिल होने वाली है.
 
फिलहाल इस मामले में ताजा अपडेट ये सामने आया है कि इस फिल्म के चाइनीज वर्जन को चीन में दस हजार से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. पहली बार ऐसा होगा कि किसी फिल्म को इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.  
 
 
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग को डायरेक्टर शंकर ने दो साल पहले शुरू की थी, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म को 2018 में रिलीज किया जाएगा. फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन को लेकर काम चल रहा है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. 2.0 साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म इथिरन का सीक्वल है. 2.0 में रजनीकांत डबल रोल में ही होंगे. अक्षय कुमार फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे. 

Tags

Advertisement