नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती खूब सुर्खियों में हैं. दीपिका पादुकोण का लुक के बाद पांचवे नवरात्र पर शाहिद कपूर का लुक रिलीज किया गया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इस लुक को पद्मावती और शाहिद के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गया. पद्मावती फिल्म में शाहिद कपूर के लुक को 25 सितंबर को सुबह ट्वीटर पर रिलीज किया गया. पद्मावती और खुद शाहिद कपूर ने अपने आने वाली मोस्ट अवेटिड फिल्म को ट्वीटर अकांउट के जरिए रिलीज किया. इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा गया है कि महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. शाहिद ने दो तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया. इस तस्वीर में शाहिद महाराजा के लिबाज में खूब आकर्षक लग रहे हैं. एक तस्वीर में शाहिद कपूर ने तलवार थामें हुई है.
तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में शाहिद का किरदार दमदार होगा. बता दें इससे पहले दीपिका पादुकोण का लुक जारी किया गया था. जिसे लोगों ने मिनटों में ट्रेंड में ला दिया था. दीपिका के लुक को लोगों ने खूब लाइक और कमेंट किये थे. फिल्म में दीपिका के एक दम रॉयल लुक को हम पहले ही देख चुके हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका इस फिल्म में कतई अलग दिखने वाली है. गौरतलब है कि शाहिद कपूर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अपने करियर की पहली फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद और दीपिका के अलावा रणवीर सिंह भी अहम भूमिका में होंगे. अभी तक रणबीर कपूर की कोई भी तस्वीर को साझा नहीं किया गया है.