लंदन: आज कल के समय में हर लड़की स्लिम और जीरो फिगर पाना चाहती है. जिसे पाने के लिए वो हर तरह के उपाय करती है, जिम जाती है और वर्कआउट करती है. लेकिन आपको बता दें कि ये सब करने के बाद भी आप परफेक्ट फिगर नहीं पाते है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ‘यूनिवर्सिटी के रिसर्चर साइंटिस्ट’ ने परफेक्ट बॉडी के लिए ये मानक बताया है.
इस मानक पर एक ही मॉडल परफेक्ट बैठती हैं और वह है ब्रिटिश मॉडल एंड एक्ट्रेस केली ब्रुक. केली का बॉडी का सब कुछ वैसा ही है जैसा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर साइंटिस्ट ने परफेक्ट बॉडी के लिए तय किया था. मतलब सबसे ‘परफेक्ट बॉडी’, साइंस के हिसाब से ऐसी बॉडी वाली लड़की सबसे परफेक्ट होती है. ‘जिस लड़की की हाइट 5 फीट 6 इंच हो और जिसके बस्ट-वजन और हिप का रेशियो 99-63-91 के होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने तरफ से कई लोगों पर रिसर्च किया. और सभी रिसर्च के बाद पाया गया कि दुनिया में सबसे परफेक्ट बॉडी ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक की है.
इस रिसर्च में वजन, हाइट, हेल्थ, बाल, चेहरे का आकार, शरीर का आकार और सर्जरी के बिना इन सभी मापों के आधार पर परफेक्ट बॉडी के आकार के बारे में जांच की गई.
सभी रिसर्च के बाद आखिरकार परफेक्ट और नेचुरल बॉडी के तौर पर केली ब्रूक को चुना गया. इस रिसर्च में जिस मानदंड को फॉलो किया गया, केली सभी मापदंडो पर खरी उतरी.
वैज्ञानिकों ने परफेक्ट बॉडी की परिभाषा देते हुए कहा कि केली का बॉडी बिल्कुल नेचुरल है .
फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को SC में बड़ा झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत से इंकार
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…