Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर लाखों की ठगी, महिला फरार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर लाखों की ठगी, महिला फरार

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर मुंबई में ठगी करने वाली एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी महिला का नाम रेवती खरे है. रेवती लता मंगेशकर के जाली हस्ताक्षर, लेटर हेड और मुहर के जरिए लोगों को ठगती थी. पुलिस रेवती की तलाश कर रही है.

Advertisement
  • September 22, 2017 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर मुंबई में ठगी करने वाली एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी महिला का नाम रेवती खरे है. रेवती लता मंगेशकर के जाली हस्ताक्षर, लेटर हेड और मुहर के जरिए लोगों को ठगती थी. पुलिस रेवती की तलाश कर रही है.
 
मुंबई पुलिस की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि नालासोपारा की रहने वाली रेवती खरे सबको बताती थी कि लता दीदी का ट्रस्ट है, जिसके जरिए वह गरीबों की मदद करती हैं. लोग लता मंगेशकर का नाम और उनका पत्र देखकर आर्थिक मदद कर देते थे.
 
 
लता मंगेशकर को जब यह पता चला कि उनके नाम पर एक महिला लोगों से रकम ऐंठ रही है तो उनके पीए महेश राठौड़ ने रेवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि लता मंगेशकर का नाम लेकर रेवती नामी-गिरामी लोगों से काफी रकम ऐंठ चुकी है.
 
शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि खरे कई बड़ी पार्टियों और बुक रिलीज पर जाती थी और खुद को लता मंगेशकर का सहयोगी बताती थी. इस दौरान वह लोगों को मंगेशकर चैरिटी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताती और उन्हें इससे जुड़े फर्जी दस्तावेज भी दिखाती थी.
 
 
इसी के सहारे वह लोगों को अपने भरोसे में लेकर उनसे डोनेट करने के लिए कहती. वह लोगों से यह भी कहती थी कि लता जी इसके लिए कोई पब्लिसिटी नहीं चाहती हैं. मामले की जांच कर रही डीसीपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि पुलिस टीम रेवती की तलाश में जुटी है. पुलिस दान देने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस इस बारे में लता मंगेशकर से भी बात करेगी.

Tags

Advertisement