Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस साल ऑस्कर के लिए नामांकित हुई राजकुमार राव की फिल्म Newton

इस साल ऑस्कर के लिए नामांकित हुई राजकुमार राव की फिल्म Newton

राजकुमार स्टारर फिल्म 'न्यूटन' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है, इस फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है

Advertisement
  • September 22, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : राजकुमार स्टारर फिल्म ‘न्यूटन’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है, राजकुमार एक ऐसे उम्दा कलाकार हैं जिन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. राजकुमार ने अपनी इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक अहम जानकारी सांझा की है.
 
फिल्म न्यूटन को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है, आज फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की सलेक्शन कमिटी ने इस बात की घोषणा की है. ऑस्कर के लिए पेश की गई 26 फिल्मों में से न्यूटन का चयन किया गया है. राजकुमार ने अपनी इस खुशी को अपने फैंस को सांझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा :
क्या है फिल्म की कहानी
कहानी है नूतन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क यानी राजकुमार राव की, जो पसंद ना आने पर अपना नाम बदलकर न्यूटन कर लेता है. उसकी हर स्माइल, हर डायलॉग और हर भाव में ईमानदारी टपकती है, उसको मौका मिलता है छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और घने जंगल में बसे एक गांव के 76 लोगों की वोटिंग करवाने का. इस फिल्म में राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, रघुबीर यादव, अंजलि पाटिल, दानिश हुसैन, संजय मिश्रा हैं.
 
 
ये 10 भारतीय फिल्में जो हुईं ऑस्कर में शामिल
राजकुमार स्टारर फिल्म ऑस्कर में शामिल हो गई लेकिन हम इसके अलावा आपको पिछली दस ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्कर में शामिल हुईं थी, द रॉयल गार्ड (2007), तारे जमीन पर (2008), हरिश्चंद्र फैक्ट्री (2009), पीप्ली लाइव (2010), अबू, सन ऑफ ऐडम (2011), बर्फी (2012), द गुड रोड (2013), लिअर्स डाइस (2014), कोर्ट (2015), और इंटेरोगेशन (2016), केवल तीन भारतीय फिल्म – मदर इंडिया (1957), सलाम बॉम्बे (1988) और लगान (2001) को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए नामांकित किया गया था.
 

Tags

Advertisement