शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रणबीर कपूर ! पकड़े गए रंगे हाथ
शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रणबीर कपूर ! पकड़े गए रंगे हाथ
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आईं थी. इसके बाद से माहिरा और रणबीर कपूर के बीच अफेयर पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. इस बीच रणबीर सिंह और माहिरा खान की एकसाथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.
September 22, 2017 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आईं थी. इसके बाद से माहिरा और रणबीर कपूर के बीच अफेयर पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. इस बीच रणबीर सिंह और माहिरा खान की एकसाथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.
दरअसल रणबीर सिंह और माहिरा खान एकसाथ न्यूयॉर्क सिटी की सड़क पर एकसाथ स्मॉकिंग करते देखें गए हैं, रणबीर और माहिर की ये तस्वीरें उनके रिलेशन की अफवाहों को और भी हवा दे रही हैं.
इन तस्वीरों में माहिरा खाऩ ने सफेद रंग की मिनी ड्रेस पहन रखी है जो कि बैकलेस है. वहीं रणबीर कपूर टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इस जगह की दोनों की कई तश्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं.
बता दें कि दोनों के बीच रिलेशन की खबरों ने इस वक्त तूल पकड़ी थी जब माहिरा खान और रणबीर सिंह मार्च में दुबई के ग्लोबल टीचर प्राइज इवेंट में पहुंचे थे. हालांकि दोनों अपनी अफेयर की खबरों की हमेशा खारिज करते आए हैं.
A post shared by All Pakistan Drama Page (@allpakdramapage) on
वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. जल्द ही रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाले हैं.