Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली के डायरेक्टर ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं राजधानी अमरावती का डिजाइनर नहीं’

बाहुबली के डायरेक्टर ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं राजधानी अमरावती का डिजाइनर नहीं’

बाहुबली और बाहुबली-2 जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने फेसबुक पर उनके बारे में उड़ रही अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने लिखा, 'मुझे ऐसी खबरें मिलीं हैं जिनके मुताबिक, मैं आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती का सलाहकार, डिजाइनर, सुपरवाइजर बताया जा रहा हूं, जो कि सरासर गलत हैं.'

Advertisement
  • September 21, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अमरावतीः बाहुबली और बाहुबली-2 जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने फेसबुक पर उनके बारे में उड़ रही अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे ऐसी खबरें मिलीं हैं जिनके मुताबिक, मैं आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती का सलाहकार, डिजाइनर, सुपरवाइजर बताया जा रहा हूं, जो कि सरासर गलत हैं.’
 
राजामौली आगे लिखते हैं, ‘ब्रिटिश फर्म फॉस्टर एंड पार्टनर्स विश्व की जानी-मानी आर्किटेक्चरल फर्म है. उन्होंने राजधानी के संबंध में जो डिजाइन पेश किया है, वह मेरी नजर में काफी बेहतर है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उनकी टीम इस डिजाइन से काफी खुश है.’
 
 
राजामौली ने आगे लिखा, ‘मुख्यमंत्री नायडू चाहते हैं कि सूबे की विधानसभा का डिजाइन सबसे अलग हो. मैं सिर्फ उनके इस विजन की व्याख्या में उनकी मदद कर रहा हूं ताकि सीएम नायडू का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके. राज्य की राजधानी के निर्माण में बस यही मेरा योगदान है.’
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राजधानी अमरावती में बनने वाली बिल्डिंग के डिजाइंस के लिए मशहूर फिल्मकार एस.एस राजामौली को सुझाव देने को कहा था. जिसके बाद राजामौली एक्सपर्ट इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर प्रचलित हो गए. इन्हीं खबरों का खंडन करने के लिए राजामौली ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया था.

Tags

Advertisement