Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या होगा जब सेल्फी लेने वाली लड़की अचानक बन जाए देश की PM?

क्या होगा जब सेल्फी लेने वाली लड़की अचानक बन जाए देश की PM?

एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी ने अपने नए शो के रिलीज की घोषणा कर दी है. इस शो का नाम 'पीएम सेल्फी वाली' होगा. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अचानक भारत की प्रधानमंत्री बन जाती है.

Advertisement
  • September 21, 2017 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी ने अपने नए शो के रिलीज की घोषणा कर दी है. इस शो का नाम ‘पीएम सेल्फी वाली’ होगा. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अचानक भारत की प्रधानमंत्री बन जाती है.
 
यह शो सान्या नामक एक ऐसी फैशनेबल लड़की की कहानी है, जो अचानक देश की प्रधानमंत्री बन जाती है. यह शो अपने टाइटल ‘पीएम सेल्फी वाली’ की तरह बिल्कुल अलग होगा. शो के प्रोड्यूसर ने अपने दर्शकों के सामने एक अलग कहानी पेश करने का वादा किया है.
 
 
वहीं इस शो में कई नई प्रतिभाओं को मौका दिया गया है. नित्यामी श्रीके और सैयद रजा के साथ-साथ इस शो में अनुभवी अभिनेत्री बीना बनर्जी भी नजर आएंगी. बीना बनर्जी इस शो के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.
 
गौरतलब है कि एकता कपूर का वेंचर एएलटी बालाजी अपने नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है. एएलटी बालाजी सामान्य कहानी या फिर रोजमर्रा की कहानियों को दर्शकों के सामने पेश करने में विश्वास नहीं रखता है. यहीं वजह है कि वह अपने इसी खास कंटेंट के जरिए दर्शकों के दिलों में लगातार जगह बना रहा है.

Tags

Advertisement