Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लेके पहला पहला प्यार’ और ‘बाबूजी धीरे चलना’ की मशहूर अभिनेत्री शकीला का निधन

‘लेके पहला पहला प्यार’ और ‘बाबूजी धीरे चलना’ की मशहूर अभिनेत्री शकीला का निधन

'बाबूजी धीरे चलना' यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर अक्सर चढ़ा रहता है, लेकिन इस गाने की हीरोइन और बीते जमाने की एक्ट्रेस शकीला का बुधवार को निधन हो गया है.

Advertisement
  • September 21, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ‘बाबूजी धीरे चलना’ यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर अक्सर चढ़ा रहता है, लेकिन इस गाने की हीरोइन और बीते जमाने की एक्ट्रेस शकीला का बुधवार को निधन हो गया है.
 
खबर के अनुसार मशहूर अभिनेत्री शकीला का बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. शकीला ने 82 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली.
 
शकीला ने 50 और 60 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान गुरुदत्त की 1954 में आई फिल्म आर पार के मशहूर गीत ‘बाबूजी धीरे चलना’ से. मिली. 
 

इसके अलावा शकीला  का सीआईडी मूवी का गाना लेके ‘ओ पहला-पहला प्यार’ भी काफी हिट रहा. आज भी यह गाना लोगों की जुबां पर जिंदा है. 
 

शकीला बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नासिर खान की मौसी भी हैं. नासिर ने उनके निधन पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है. 

Tags

Advertisement