Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में सोने से काम नहीं मिलता, टैलेंट ही चलता है: राजकुमार राव

बॉलीवुड में सोने से काम नहीं मिलता, टैलेंट ही चलता है: राजकुमार राव

रियलिस्टिक मूवी करने बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' आने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में राजकुमार कोई भी कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहते लेकिन प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने बॉलीवुड से जुड़ी कुछ कड़वे सच को भी उजागर किया.

Advertisement
  • September 20, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: रियलिस्टिक मूवी करने बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ आने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में राजकुमार कोई भी कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहते लेकिन प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने बॉलीवुड से जुड़ी कुछ कड़वे सच को भी उजागर किया.
 
एक अंग्रेजी पॉर्टल बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे ये सब कभी झेलना नहीं पड़ा. लेकिन मुझे पता है कि न्यूकमर को ये सब फेस करना पड़ता है. फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच हैं लेकिन हर कोई इनका शिकार नहीं बनता.’
 
राव ने आगे कहा, ‘ये बहुत शर्मनाक है. लेकिन कोई कुछ कर नहीं सकता. ये आपको किसी मुकाम तक नहीं पहुंचाएंगे. जबकि आप अपनी ही नजरों में गिर जाएंगे. किसी के साथ सोने पर आपको काम नहीं मिलेगा.’
 
राव आगे कहते हैं, ‘हो सकता है आपको एक फिल्म मिल भी जाए लेकिन इसके बाद क्या होगा. मुझे नहीं पता कि इस बारे में न्यू कमर को क्या कहना चाहिए। बस यही कहूंगा कि कड़ी मेहनत करें.’
 
 
राव की मानें तो इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंट ही चलता है. इसी के बलबूते आप यहां टिक सकते हैं. अगर न्यू कमर को अपने टैलेंट पर विश्वास होगा तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता. बता दें कि राव की नई फिल्म ‘न्यूटन’ को क्रिटिक्स ने काफी अच्छा बताया है.
 
 
बता दें कि ‘बहन होगी तेरी’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट मूवी देने के बाद इन दिनों राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म ‘न्यूटन’ के प्रमोशन में लगे हैं. 

‘बहन होगी तेरी’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट मूवी देने के बाद अब राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म ‘न्यूटन’ के प्रमोशन में लगे हैं. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान राजकुमार ने कास्टिंग काउच के बारे खुलकर बात की.

Tags

Advertisement