Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब बॉलीवुड के इन गानों पर करेंगे डांडिया तो गरबा नाइट का मजा होगा दोगुना

जब बॉलीवुड के इन गानों पर करेंगे डांडिया तो गरबा नाइट का मजा होगा दोगुना

कल से नवरात्र शुरू होने वाली है, हर तरफ सिर्फ नवरात्र की धूम मची हुई है. हर तरफ लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं. जैसा की आप जानते है शारदीय नवरात्र 21 सितंबर से शुरू हो रहे हैं.

Advertisement
  • September 20, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: कल से नवरात्र शुरू होने वाली है, हर तरफ सिर्फ नवरात्र की धूम मची हुई है. हर तरफ लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं. जैसा की आप जानते है शारदीय नवरात्र 21 सितंबर से शुरू हो रहे हैं.

नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हिन्दू परंपरा के अनुसार इन 9 दिनों का विशेष महत्व होता है. मां दुर्गा की पूजा में विशेष पूजा स्थल पर ध्यान दिया जाता है.

मां दुर्गा का कलश-स्थापना का मुहूर्त 2017

नवरात्र में सबसे अहम माता की चौकी होती है. जिसे शुभ मुहूर्त देखकर लगाया जाता है. माता की चौकी लगाने के लिए भक्तों के पास 21 सितंबर को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से लेकर 08 बजकर 22 मिनट तक का समय है.

आपको बता दें कि बिना गरबा के नवरात्र का उत्सव अधूरा है, क्या लड़के क्या लड़कियां, क्या बच्चे और क्या बूढ़े, हर उम्र के लोगों को गरबा नाईट और डांडिया का बेसब्री से इंतजार होता है. बेहद ही खूबसूरत और पारंपरिक अंदाज में सजे लोग इस नृत्य को बेहद ही खूबसूरती से अंजाम देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर गरबा नवरात्र के ही वक्त क्यों होता है, आखिर क्या है नवरात्र और गरबा का संबंध.

 
इस गरबा को आप इन बॉलीवुड गानों को शामिल कर के और खास बना सकते है:
 
गरबा नाइट में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ गरबा नाइट में सबसे ऊपर आता है.
 

गोलियों की रास लीला-रामलीला
 

संजय भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रास लीला-रामलीला’ का गाना नगाड़ा आते ही लोगों के जुबान पर चढ़ गया था. और आज भी गरबा नाइट में इन गानों की धूम मची हुई है. गरबा नाइट में ये गाना आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती है.
 
 
लहू मुंह लग गया

 
आमिर खान और ‘लगान’ का गाना ‘राधा कैसे न जले’

‘लगान’ का ये फेमस गाना ‘राधा कैसे न जले, आग तन मन में लगे’ आज भी गरबा नाइट में एक बार बजना तो लाजमी है.
 
 
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म रईस का फेमस गाना ‘उड़ी-उड़ी जाये’.
 
 
आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल में 9 दिनों तक ‘गरबा नाइट’ होता है और आप देख सकते हैं कि इस गरबा नाइट में इन गानों की धूम रहती है.

Tags

Advertisement