Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हॉट और बोल्ड ‘जूली 2’ का गाना हुआ रिलीज, राय लक्ष्मी का दिखा ग्लैमरस अवतार

हॉट और बोल्ड ‘जूली 2’ का गाना हुआ रिलीज, राय लक्ष्मी का दिखा ग्लैमरस अवतार

मुंबई: साल 2004 में रिलीज हुई नेहा धूपिया की फिल्म जूली का दूसरा सीक्लव 'जूली 2' आज कल चर्चा में है. 'जूली 2' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बेहद अलग और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • September 19, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: साल 2004 में रिलीज हुई नेहा धूपिया की फिल्म जूली का दूसरा सीक्लव ‘जूली 2’ आज कल चर्चा में है. ‘जूली 2’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में एक्ट्रेस राय लक्ष्मी बेहद अलग और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.
 
आपको बता दें कि दीपक शिवदासिनी द्वारा डायरेक्ट हो रही इस फिल्म में इस बार नेहा धूपिया की जगह साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राय लक्ष्मी लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि ‘जूली’ के पहले पार्ट में नेहा धूपिया और प्रियांशु चटर्जी लीड रोल में थे. 
 

 
‘जूली 2’ के इस गाने के रिलीज होने से पहले हॉट ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर देखकर आप इतना अंदाजा तो जरूर लगा सकते हैं कि यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती है लेकिन इसके लिए उसे क्या-क्या करना पड़ता है. 
 

 
आपको याद दिला दें इस ट्रेलर से पहले एक टीजर भी रिलीज किया गया था जिसमें फिल्म के गाने ‘ओ जूली’ की धुन भी सुनाई दे रही थी. टीजर में राय लक्ष्मी ने हॉट बिक्नी ड्रेस पहनी हुई है और बीच पर नजर आ रही हैं.
 
राम रहीम की करतूतों पर बनेगी फिल्म, राखी सावंत निभाएंगी हनीप्रीत की भूमिका
 
वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म से जुड़ी एक और दिलचस्प बात आपको बताने जा रहे हैं. सेंसर बोर्ड के चीफ पद से हटने के बाद पहलाज निहलानी इस फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर बनने जा रहे हैं. इटंरकोर्स, किस, बेड सीन जैसी सीनों को बोल्ड और भारतीय संस्कृति के लिए खतरा बताने वाले ‘संस्कारी’ पहलाज निहलानी इस फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर होंगे ये बात किसी को पच नहीं रही है.
 
 
मीडिया के अनुसार, पहलाज 1964 से फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर सेक्टर में काम कर रहे हैं. वहीं पहलाज निहलानी जो अपने कार्यकाल में फिल्मों के सीन्स पर सिर्फ कैंची चलाने के लिए जाने जाते रहे हैं. पहलाज निहलानी के द्वारा बनाई गयी फिल्म अंदाज और आंखे को भला कौन भूल सकता है. अंदाज फिल्म का डबलमीनिंग सॉन्ग आज भी लोगों को याद होगा.

Tags

Advertisement