मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं. आज फिर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के लिए एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है.
शाहरुख ने अपने बच्चों के बचपन पर बात करते हुए एक ट्वीट किया कि वह ‘अपने बच्चों का बचपन नहीं छिनने देना चाहते’. दरअसल आज शाहरुख खान के पिता की पुण्यतिथि है और ऐसे में शाहरुख ने अपने पापा को याद करते हुए एक इमोश्नल ट्वीट किया है.
शाहरुख ने ट्वीट में पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ’19 सितंबर(भगवान उनकी आत्मा को शांति दे) , मेरे पिता की तरह, मेरा एकमात्र कर्तव्य यही है कि मुझे जब तक संभव हो, मैं अपने बच्चों का बचपन कायम रख सकूं. साथ उनके बचपन की पवित्रता बरकरार रख सकूं.’
बता दें कि आज ही के दिन शाहरुख खान के पिता का निधन कैंसर के चलते हुआ था. उस समय शाहरुख 15 वर्ष के थे. शाहरुख पहले भी कई बार टि्वटर पर अपने पिता की पुण्यतिथि पर कई भावुक संदेश लिख चुके हैं.
शाहरुख खान इससे पहले भी अपने बच्चों के प्रति अपने जिम्मेदारी बढ़ने और अबराम के जन्म के बाद लंबी जिंदगी जीने की उम्मीद जता चुके हैं. कुछ महीने पहले एक इवेंट में बात करते हुए शाहरुख खान से पूछा गया कि 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्चे के पिता होने पर क्या आपको डर लगता है, तो शाहरुख ने कहा, ‘ हां, यह एक समस्या है और ऐसे विचार मेरे दिमाग में आते रहते हैं. इस पर मुझे लगता है कि मुझे हेल्दी रहना चाहिए.’
शाहरुख ने कहा, ‘ 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्चे का पिता होना अच्छा है. इससे आप जीवंत महसूस करते हैं.’ शाहरुख ने इस दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि वह 20-25 साल और अपने बच्चों के साथ रहें और इसलिए वह अब स्वस्थ्य जीवनशैली अपना रहे हैं.
शाहरुख ने इस दौरान कहा था कि वह स्मोकिंग, ड्रिंकिंग जैसी आदतों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं.शाहरुख खान इन दिनों निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे.