मुंबई: आजकल बॉलीवुड एक्टर्स अपने किरदार को रियल लुक देने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. अब इन्हीं एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ. टाइगर अपनी आने वाली फिल्म बागी 2 के लिए कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे.
दरअसल, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इनदिनों टाइगर अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि टाइगर श्रॉफ बागी 2 के लिए अपनी पूरा सिर मुंडवाने जा रहे हैं.
जी हां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाइगर फिल्म में दो लुक में नजर आने वाले हैं, जिसमें से पहला लुक फिल्म के पहले पोस्टर में ही रिवील हो चुका है. अब जल्द ही वो अपने इस नए लुक के साथ जल्द ही लोगों चौंकाने आ रहे हैं.
बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ में बागी की सीक्वल है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म बागी 2 अगले साल यानि 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.