बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी हॉट अदाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इस बार सनी लियोनी कुछ ऐसा करने वाली हैं जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी हॉट अदाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इस बार सनी लियोनी कुछ ऐसा करने वाली हैं जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा. सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है. इन तस्वीरों में सनी का फेस पूरी तरह से नीले रंग के गाढ़े पद्रार्थ से ढ़का हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, ये सब सनी लियोनी की एक अमेजिंग प्रोजेक्ट की तैयारी है. दरअसल, सनी अपने आने वाले एक प्रोजेक्ट के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं. यह मेकअप अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है.
क्योंकि यह मेकअप 1,2 घंटों में होने वाला मेकअप नहीं बल्कि 5 से 6 के अलावा कभी-कभी ये मेकअप 12 घंटे तक का भी समय लेती हैं. लेकिन सनी को देखकर ऐसा लगता है कि वो इन बातों की फिक्र नहीं करती. बता दें कि सनी से पहले बहुत से बड़े-बड़े स्टार प्रोस्थेटिक मेकअप करवा चुके हैं. जी हां सनी से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कमल हासन, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स भी फिल्मों के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करवा चुके हैं.
Trying to find my inner zen!! Lol pic.twitter.com/RV0nHnuBGq
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 18, 2017
Something like you have never seen before – prosthetics for my next amazing project #SunnyLeone pic.twitter.com/P03YvzBgFB
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 18, 2017