Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये क्या! वरुण को छोड़ सलमान खान के साथ नौ दो ग्यारह हो रही हैं जैकलीन, देखें Video

ये क्या! वरुण को छोड़ सलमान खान के साथ नौ दो ग्यारह हो रही हैं जैकलीन, देखें Video

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज जुड़वा 2 के एक्टर वरुण धवन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि वरुण से ज्यादा जैकलीन को अलसी जुड़वा सुपरस्टार सलमान खान के थिरकना बेहद है.

Advertisement
  • September 19, 2017 3:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज जुड़वा 2 के एक्टर वरुण धवन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि वरुण से ज्यादा जैकलीन को अलसी जुड़वा सुपरस्टार सलमान खान के थिरकना बेहद है.
 
यह हम नहीं कह रहे हैं जैकलीन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात के सबूत पेश किए हैं. दरअसल जैकलीन ने जो वीडियो शेय़र किया उसमें वो सुपरस्टार सलमान खान के साथ जुड़वा के गाने टन टना टन कर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. 
 
 
सलमान खान और जैकलीऩ का ये डांस वाला वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडिय़ो में सलमान जैकलीन के साथ  टन टना टन पर डांस मूव करते हुए दिख रहे हैं. इस बीच सलमान गलती कर देते हैं और जैकलीऩ खूब जोर से हंसने लगती हैं. फिर सलमान कहते हैं ओके वन्स अगेन और सलमान और जैकलीन फिर से वहीं गाना अपनी आवाज में गाते हुए जांस मूव करने लगते हैं.
 
इस बीच सलमान खान गाने की लाइन बोलते हुए खड़ी-खड़ी क्य़ा सोच रही है चल हो जाएं नौ दौ ग्यारह और जैकलीन को कैमरे के सामने से लेकर नकल जाते हैं. बता दें कि सलमान खान और जैकलीन इससे पहले कीक मूवी में साथ नजर आ चुके हैं.
 

Tan Tanna Tan with the original Judwaa @beingsalmankhan just for you @varundvn time for #judwaa2 now!! #mumbaibound

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

इसके अलावा सलमान और जैकलीन की ये जोड़ी फिर से रेस 3 में भी नजर आने वाली है. वहीं सलमान खाऩ की बात करें तो इनदिनों वो अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त है. वहीं वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ 29 सितंबर को ही रिलीज हो रही है.
 

Tags

Advertisement