Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिर वायरल हुई इलियाना डिक्रूज की धांसू तस्वीरें, बॉयफ्रेंड को लिप-लॉक करती हुई आईं नजर…

फिर वायरल हुई इलियाना डिक्रूज की धांसू तस्वीरें, बॉयफ्रेंड को लिप-लॉक करती हुई आईं नजर…

नई दिल्ली: वैसे तो बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियां अपनी पर्सनल लाइफ को छुपाने के साथ ही प्राइवेट और सोशल लाइफ के बीच एक दूरी बनाने में विश्वास रखती हैं लेकिन इलियाना डिक्रूज हमेशा से ही वो पर्सनेलिटी रही हैं जो अपनी सोशल लाइफ डिस्कस करने में कभी परहेज नहीं करती हैं.

Advertisement
  • September 18, 2017 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वैसे तो बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियां अपनी पर्सनल लाइफ को छुपाने के साथ ही प्राइवेट और सोशल लाइफ के बीच एक दूरी बनाने में विश्वास रखती हैं लेकिन इलियाना डिक्रूज हमेशा से ही वो पर्सनेलिटी रही हैं जो अपनी सोशल लाइफ डिस्कस करने में कभी परहेज नहीं करती हैं. 
 
सोशल मीडिया पर इलियाना अपने बॉयफ्रेंड की वजह से काफी समय से चर्चा में आती रही हैं. इस बार भी रविवार को इलियाना ने अपने फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के साथ दूसरी बार लिप-लॉक करती हुई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
 
 
इलियाना और उनके ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रयू कई पब्लिक इवेंट पर हाथों में हाथ थामे नजर आ चुकी हैं. 2012 में सुपरहिट फिल्म बर्फी के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना ने उसके बाद भी रुस्तम, बादशाहो जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. हिट फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन के साथ नजर आईं इलियाना अब अपनी अगली फिल्म ‘रेड’ में भी अजय के साथ ही रोमांस और एक्शन करती नजर आएंगी. 
 
 
 

A moment. In a world of madness.

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

 
अगर फिल्म ‘रेड’ की बात करें तो इसकी कहानी उत्तर प्रदेश में हुए एक बहुत बड़े इनकम टैक्स केस पर आधारित होगी जो साल 1980 में हुआ था. इस फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज होने का अनुमान है. 
 
 
इससे पहले आई इलियाना की फिल्म ‘बादशाहो’ 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें फिल्म की रिलीज से पहले ही इस फिल्म के दो गानें काफी धमाल मचा चुके थे. ‘मेरे रश्के कमर’ और ‘पिया मोरे’ को लोग ऊकाफी पसंद कर रहे हैं तो वही इस फिल्म के एक गाने ‘कह दूं तुम्हें या चुप रहूं’ के रीमिक्स पर बॉम्बे HC ने रोक भी लगा दिया था. फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे, जबकि फिल्म में इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा जैसे बड़े कलाकार भी शामिल थे.
 

Tags

Advertisement