एक्ट्रेस जिया खान की मां ने चिट्ठी लिख PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार

एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर जिया की मां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय मांगा है. मां रबिया खान ने चार साल पहले हुई मौत के मामले में पीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisement
एक्ट्रेस जिया खान की मां ने चिट्ठी लिख PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार

Admin

  • September 18, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर जिया की मां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय मांगा है. मां रबिया खान ने चार साल पहले हुई मौत के मामले में पीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है. 
 
मीडिया के अनुसार एक्ट्रेस जिया खान की मां ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी की हत्या को सुसाइड का मामला बना दिया गया है. इससे पहले भी जिया खान की मां अपनी बेटी की मौत की दोबारा जांच करवाने की मांग कर चुकी हैं.
 
 
बता दें कि 3 जून, 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री जिया को उनके घर में पंखे से लटके हुए पाया गया. मुम्बई पुलिस द्वारा खुदखुशी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जिया की मां राबिया खान ने जिया के नज़दीकी मित्र सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
 
बाद में राबिया ने सूरज पर जिया की हत्या का इल्ज़ाम लगाया. सूरज को आईपीसी की धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत गिरफ़्तार भी किया गया था, लेकिन 21 दिन बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 
 
 
गौरतलब है कि एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में मां राबिया खान को सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि राबिया पहले निचली अदालत में याचिका दाखिल करें. 
 

Tags

Advertisement