मुंबई: फिल्म ‘भूमि’ से कमबैक करने वाले संजय दत्त ने हाल ही में अपने बेटे से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा बड़ा होकर उनकी तरह बने.
दरअसल कानूनी उलझनों से गुजर चुके बॉलीवुड के इस खलनायक का कहना है कि अपनी जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद एक पिता होने के नाते वो नहीं चाहते कि उनका बेटा उनके जैसा बने.
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे बच्चों के लालन-पालन को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पिता सुनील दत्त की ही तरह बच्चों को जीवन के मूल्य सिखाने की कोशिश करता हूं, उन्हें ‘संस्कार’ देता हूं और सिखाता हूं कि बड़ों का सम्मान करना जरूरी है चाहे वो आपका नौकर ही क्यों न हों. साथ ही यह भी कि उन्हें जिंदगी की अहमियत समझनी चाहिए.
उन्होंने कहा,’मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरा बेटा मेरी तरह न बने क्योंकि मेरे पिता जिस दर्द से गुजरे हैं, मैं उस दर्द से नहीं गुजरना चाहता’. गौरतलब है कि संजय अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ के साथ पर्दे पर एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं. यह फिल्म पिता-पुत्री की कहानी है.