मुंबई: चेंबूर स्थित आर के स्टूडियो में आज भयंकर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. इस हादसे में किसी के मरने की कोई खबर नहीं है लेकिन सोनी टीवी का फेमस शो सुपर डांसर का सेट इस आग में जलके पूरी तरह से खाक हो गई है. हालांकि, छुट्टी होने की वजह से वहां कोई भी क्रू मेंबर मौजूद नहीं था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है, क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो बंद हो चुका था और वहां कोई शूटिंग नहीं हो रही थी.
इस शो के दूसरे पार्ट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, डांस कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग बसु जज की भूमिका में होंगे. यह शो 30 सितंबर से टीवी पर प्रसारित होगा. इसके प्रोमो पहले से ही टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं.
बता दें कि इस शो के ऑडिशन के कार्यक्रम पहले ही शूट किए जा चुके हैं. साथ ही ये खबर आ रही है कि आगे लगने के कारण शो को स्थगित नहीं किया जाएगा. इसका पहला शो तय तारीख पर ही होगा. इस बारे में टीवी चैनल का आधिकारिक बयान जल्द ही जारी हो सकता है.
बता दें कि सिर्फ रियलिटी शो सुपर डांसर का सेट ही जलकर राख नहीं हुआ बल्कि करोड़ो के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि RK स्टूडियो का स्टूडियो नंबर 1 और 2 पूरी तरह जलकर राख हो गया है.
बता दें कि आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक स्टू़डियो में बिजली का काम चल रहा था अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से स्टूडियो में आग लगी है.
1948 में आर के स्टूडियो की स्थापना शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने की थी. फिलहाल ऋषि कपूर इसका कामकाज देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी वो टीवी शो सुपर डांसर का सैट था. जिस वक्त आग लगी उस वक्त क्रू का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.