Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: फिर दिखी सलमान और आहिल की मस्ती, इस बार तो भांजे ने मामू को ‘मामू’ ही बना दिया

Video: फिर दिखी सलमान और आहिल की मस्ती, इस बार तो भांजे ने मामू को ‘मामू’ ही बना दिया

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का बच्चों से प्यार जगजाहिर है. जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपने प्यारे भांजे आहिल के साथ मस्ती भरा पल बिताने से गुरेज नहीं करते हैं. इस बार लंदन से सलमान खान ने साहिल के साथ वाली ऐसी वीडियो शेयर की है कि उसे देख आपका भी दिल झूम उठेगा.

Advertisement
  • September 15, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का बच्चों से प्यार जगजाहिर है. जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपने प्यारे भांजे आहिल के साथ मस्ती भरा पल बिताने से गुरेज नहीं करते हैं. इस बार लंदन से सलमान खान ने साहिल के साथ वाली ऐसी वीडियो शेयर की है कि उसे देख आपका भी दिल झूम उठेगा. 
 
इससे पहले हम देख चुके हैं कि सलमान खान कैसे आहिल के साथ सो रहे हैं और कैसे वो आहिल से मार खा रहे हैं. मगर अब सलमान खान नये वीडियो में अपने भांजे आहिल के साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद सलमान ने शेयर किया है. 
 
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे छोटे साहब यानी कि आहिल अपने मामा सलमान खान को छका दे रहे हैं. दरअसल, सलमान को लगता है कि उनका भांजा उन्हें एक बाइट खिलाने वाला है, मगर तभी आहिल उन्हें छका देता है और खुद खा लेता है. 
 
सलमान ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किया है. पहले वीडियो के कैप्शन नें लिखा है- विद आहिल इन लंदन ओवर ब्रेकफास्ट. दूसरे वीडियो में आहिल और सलमान खान के बीच मस्ती के पल को देख सकते हैं. 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 
बता दें कि बहन अर्पिता के बेटे आहिल के लिए सलमान का प्यार किसी से छुपा नहीं है. एक बार फिर से सलमान खान का भांजे के साथ ये प्यारा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 
 
 

With Ahil in London over breakfast .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 
गौरतलब है कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ पांच साल बाद दिखने वाली हैं. इससे पहले दोनों साथ में एक था टाइगर में ही दिखे थे. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था, मगर अब इसके सिक्वल को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया है जो सुलतान भी बना चुके हैं. 

Tags

Advertisement