Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रोमो: संजय दत्त की ‘भूमि’ जब चाहे घर से बाहर निकल सकती है, सर उठा कर चल सकती है

प्रोमो: संजय दत्त की ‘भूमि’ जब चाहे घर से बाहर निकल सकती है, सर उठा कर चल सकती है

मुंबई. आजकल फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कई तरह के पैतरें अपनाएं जाते हैं. फिल्म को रिलीज करने से पहले फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गानों के अलग अलग भाग में रिलीज किया जाता है. लेकिन संजय दत्त की आने वाली फिल्म भूमि तो एक स्टैप और आगे है. फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म […]

Advertisement
  • September 15, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. आजकल फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कई तरह के पैतरें अपनाएं जाते हैं. फिल्म को रिलीज करने से पहले फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गानों के अलग अलग भाग में रिलीज किया जाता है. लेकिन संजय दत्त की आने वाली फिल्म भूमि तो एक स्टैप और आगे है. फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर लांच करने के बाद फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है.
 
जी हां, इस डायलॉग प्रोमो को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई भारी भरकम डायलॉग सुनने को मिलेंगे. फिल्म के इस प्रोमो में एक्शन भरे अंदाज में संजय दत्त एक डायलॉग बोलते हैं. जोकि बहुत ही हर्ट टचिंग संवाद है.
 
संजय दत्त बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘इस देश की हर भूमि जब चाहे अपने घर से बाहर निकल सकती है और सिर उठा कर चल सकती है’.
 

बता दें फिल्म भूमि कुछ सीन आगरा के ढोलपुर में फिल्माएं गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग में अदिति राव हैदरी अपने पिता की भूमिका में संजय दत्त से पूछती दिखती हैं कि ‘बेटी का शादी से पहले मायका होता है, और शादी के बाद ससुराल, लेकिन एक लड़की का घर कहां होता है’. ये डायलॉग दर्शको को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है. फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 सितंबर को रिलीज़ होगी.
 
 
गौरतलब है कि जेल से छूटने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म के सेकेंड पोस्टर में जिस तरह से संजय दत्त अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को अपने सिने से लगाए हुए हैं, वो दर्शकों के भीतर फिल्म को लेकर उत्सुकता जगा रही है. 

Tags

Advertisement