Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक फोटो शेयर कर प्यार के मैदान में खुलकर बैटिंग करने आए अली फजल और ऋचा चड्डा

एक फोटो शेयर कर प्यार के मैदान में खुलकर बैटिंग करने आए अली फजल और ऋचा चड्डा

एक्टर अली फजल और हॉट एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के बीच में सचमुच कुछ पक रहा है? क्या सच में दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं? अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उमड़ रहे हैं तो अब इस सवाल का जवाब खुद दोनों स्टार्स ने दे दिया है.

Advertisement
  • September 15, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. एक्टर अली फजल और हॉट एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के बीच में सचमुच कुछ पक रहा है? क्या सच में दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं? अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उमड़ रहे हैं तो अब इस सवाल का जवाब खुद दोनों स्टार्स ने दे दिया है. 
 
अली फजल ने ऋचा चड्ढा के साथ अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा काफी खूबसूरत तरीके से की है. अली फजल ने ऋचा चड्ढा के लिए प्यार का इजहार कर दिया है और प्यार के मैदान में खुलकर बैटिंग करने आ गये हैं.
 
दोनों स्टार्स ने अपने प्‍यार का इजहार कर दिया है. अली ने अपनी प्रेमिका ऋचा के साथ एक तस्वीर पोस्ट किया जिसमें वे दोनों साथ में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. अली ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- ‘मेरी सबसे पसंदीदा पिक्‍चर्स में से एक. ‘है तो है…’
 
इसी पोस्ट को ऋचा चड्डा ने भी रिपोस्ट कर दिया. अब इससे साफ होता है कि इन दोनों ने खुल्लम खुला अपने प्यार और रिश्ते को स्वीकार लिया है. 
 
 
 

One of my favourite pictures. है तो है ।

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

 
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साथ में ही फुकरे फिल्म की है. इस फिल्म में दोनों साथ नजर आए. इसके बाद चर्चा होने लगी कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है. मीडिया में खबरें तो ये भी आईं कि ये दोनों मीडिया की नजर से छुप-छुप कर डेट कर रहे हैं और साथ समय बिता रहे हैं.
 
उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ एक्टर हैं न कि ओबामा.
 
 
बता दें कि हाल ही में ऋचा ने कहा था कि ‘लोग मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते हैं जैसे लव जिहाद और बकवास चीजें. मुझे ये वाकई हास्यपूर्ण लगता है. हम लोग बराक ओबामा नहीं हैं और न ही मिशेल ओबामा कि हम अपने रिश्ते को सार्वजनिक करें. हम लोग सिर्फ दो सीधे-साधे एक्टर हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी को इससे फर्क पड़ना चाहिए. मगर हकीकत ये है कि मैं वेनिस के ट्रिप पर फजल के साथ गई थी. शुरू में अली फजल ने भी कहा था कि ये हम दोनों की दोस्ती है जो लंबे समय से चली आ रही है.’

Tags

Advertisement