मुंबई. सच्ची घटना पर बनाई गई प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी और डायरेक्टर रंजीत तिवारी की ‘लखनऊ सेंट्रल’ ने इस वीकेंड रिलीज हुई बाकी फिल्मों को रिव्यू में पीछे छोड़ दिया है. वजह एक तरफ कसी हुई स्क्रिप्ट और दूसरी तरफ फरहान अख्तर, गिप्पी ग्रेवाल, डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल, राजेश शर्मा और इनामुक हक की सधी हुई एक्टिंग.
फिल्म लखनऊ की जेल के कुछ ऐसे कैदियों की कहानी है जो जेल से भागने की फिराक में बैंड बनाते हैं. महत्वाकांक्षा, लगन, दोस्ती, इच्छाशक्ति और इमोशन का ऐसा फिल्मी तड़का लगाया है कि दर्शक कुर्सी पर बंधे रह जाते हैं.
फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन भी स्पेशल रोल में हैं जो दर्शकों के अनुभव को और मजेदार बनाता है. फिल्म का सार संदेश यही है कि लोगों को कैद किया जा सकता है लेकिन उनके सपनों को नहीं. ये बात दर्शकों को छूती है और उनके दिल में उतरती है.
इस वीकेंड पर और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन शानदार रिव्यू और कहा-सुनी वाले प्रचार की बदौलत ऐसा लगता है कि ‘लखनऊ सेंट्रल’ का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से चलने वाला है. मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म की तारीफ की है और टीम को सफलता की शुभकामना दी है.
‘लखनऊ सेंट्रल’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि कैसे एक कैदी जेल के अंदर बैंड बनाता है और जेल की दीवारें लांघकर अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखाता है.
फिल्म में फरहान अख्तर और डायना पेंटी लीड रोल में हैं जिनके साथ गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोबरियाल, रॉनित रॉय, रवि किशन, इनामुल हक और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे.
अभिनेता रोनित रॉय फिल्म में जेलर की भूमिका में हैं जो कैदियों को अपना बैंड बनाने के लिए ना सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि उनकी मदद भी करते हैं.