Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग-बॉस फेम सारा को शॉर्ट्स पहना देख भड़क गए पाकिस्तानी

बिग-बॉस फेम सारा को शॉर्ट्स पहना देख भड़क गए पाकिस्तानी

मुंबई: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सारा खान पिछले दिनों पाकिस्‍तानी टीवी शो 'लेकिन' की शूटिंग कर भारत लौटी हैं. पाकिस्तान से लौटने के बाद सारा ने पाकिस्तान में रहने के दौरान के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया.

Advertisement
  • September 14, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सारा खान पिछले दिनों पाकिस्‍तानी टीवी शो ‘लेकिन’ की शूटिंग कर भारत लौटी हैं. पाकिस्तान से लौटने के बाद सारा ने पाकिस्तान में रहने के दौरान के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया.  
 
 
उन्होंने बताया की जिस होटल में वो रूकी थीं वहां शॉर्ट्स पहनने पर लोगो ने उन्हें इस नजर से देखा कि उन्हें अपने रूम में भागना पड़ा और फिर ड्रेस चेंज करके आना पड़ा. सारा ने बताया कि पूरा दिन शूटिंग करने के बाद वो शॉर्ट्स पहनकर लॉबी में घूम रही थी लेकिन लेकिन जैसे ही लोगों की नजर उनपर पड़ी कि तो ऐसे देखने लगे कि उन्हें तुरंत अपने कपड़े बदलने पड़े. हालांकि सारा ने बताया कि उनको यहां शूटिंग के दौरान काफी मजा भी आया. 
 
 
सारा के अनुसार पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता अभी इतनी मैच्योर नहीं है. उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसा कभी नहीं होता है. यहां कुछ भी पहन लो उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी के किसी शो में काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था क्योंकि उनके प्रोग्राम का कंटेंट काफी उम्दा होता है.  
 
 
सारा का ये दूसरा दूसरा पाकिस्‍तानी सीरीयल है जिसमे वो बतौर अभिनेत्री नजर आएंगी. इससे पहले वे पाकिस्‍तानी शो ‘बेखुदी’ में भी नजर आ चुकी हैं. सारा मिस भोपाल 2007 भी रह चुकी है और बिग बॉस-4 में भी इन्होने ऑनसक्रिन शादी करके खूब सुर्खिया बटोरी थी.

Tags

Advertisement