Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओह नो… कपिल शर्मा और गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ का रिश्ता टूट गया, मगर कैसे?

ओह नो… कपिल शर्मा और गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ का रिश्ता टूट गया, मगर कैसे?

सुनील ग्रोवर विवाद के बाद जैसे कॉमेडिन कपिल शर्मा के सितारे गर्त में चले गए हैं. पहले 'द कपिल शर्मा शो' की लगातार गिरती टीआरपी की वजह से पहले शो बंद हुआ और खबर है कि कपिल की गर्लफ्रैंड गिन्नी चतरथ ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा टीम की ही एक फीमेल स्टार की वजह से गिन्नी और कपिल का सालों पुराना रिलेशन खत्म हो गया है.

Advertisement
  • September 14, 2017 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सुनील ग्रोवर विवाद के बाद जैसे कॉमेडिन कपिल शर्मा के सितारे गर्त में चले गए हैं. पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ की लगातार गिरती टीआरपी की वजह से पहले शो बंद हुआ और खबर है कि कपिल की गर्लफ्रैंड गिन्नी चतरथ ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा टीम की ही एक फीमेल स्टार की वजह से गिन्नी और कपिल का सालों पुराना रिलेशन खत्म हो गया है.
 
डीएनए में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्रेक की वजह कपिल शर्मा शो की को-स्टार है. सूत्रों की मानें तो वह हमेशा कपिल के खिलाफ काम करती है, मगर कपिल अपनी टीम के बारे में एक शब्द सुनने को तैयार नहीं रहते. बताया जा रहा है कि कपिल काफी इमोशनल हैं और ये सब बर्दाशत नहीं करते .
 
रिपोर्ट की मानें तो जब कपिल और उस टीम मेंबर के अफेयर की बातें फैली, तब कपिल ने गिन्नी के साथ अपनी शादी की घोषणआ कर उन अफवाहों को नाकाम कर दिया था. हालांकि, अब यह रिश्ता भी टूट गया है. बावजूद इसके टीम की वह सदस्य कपिल को उनके हर करीबी इंसान से दूर करने की कोशिश में लगी हुई हैं.
 
 
बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी उसी शख्स ने दी है, जिस शख्स ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुए विवाद के की खबरों को मीडिया के सामने लाया था. 
 
बता दें कि विवाद के बाद कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ ट्विटर पर एक फोटो को साझा किया था. उस वक्त ऐसे कायास लगाए गये कि कपिल ने विवाद से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया था. उस वक्त कपिल ने स्वीकार किया था कि वे गिनी से बहुत प्यार करते हैं. 

Tags

Advertisement