मुंबई. पंजाब के अंदर और बाहर पंजाबी गानों के मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल यानी रूपिंदर सिंह ग्रेवाल शुक्रवार को रिलीज हो रही निखिल आडवाणी की ‘लखनऊ सेंट्रल’ में फरहान अख्तर के साथ पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में बड़ी धमक के साथ नजर आएंगे.
कई सारी पंजाबी फिल्में कर चुके गिप्पी ग्रेवाल बॉलीवुड में इससे पहले 2015 में रिलीज हुई ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ में लीड रोल में नजर आ चुके हैं जिसमें उनके साथ धर्मेंद्र और रवि किशन के अलावा और भी कई बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट थे.
गिप्पी ग्रेवाल के नाम दर्जनों मशहूर पंजाबी गाने दर्ज हैं जिस पर लोग पार्टियों में थिड़कते हैं और ड्राइव करते वक्त उसे गुनगुनाते हैं. यंग जेनरेशन में गिप्पी का सिक्का चलता है.
‘लखनऊ सेंट्रल’ में गिप्पी छोटे शहर के लड़के परमिंदर सिंह गिल उर्फ पाली का रोल कर रहे हैं. गिप्पी ग्रेवाल का कहना है कि बॉलीवुड में काम करना बहुत अलग अहसास है क्योंकि यहां फिल्म के डायरेक्टर कलाकारों को रोल में उतारने के लिए वर्कशॉप कराते हैं.
फिल्म के लीड एक्टर फरहान अख्तर के साथ फिल्म बनाने के दौरान गिप्पी की दोस्ती काफी गहरी हो गई. ये बात भी मजेदार है कि फरहान और गिप्पी दोनों को गाने का शौक है और दोनों ने कई फिल्मों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेरा है.
जब फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी और डायरेक्टर रंजीत तिवारी स्टोरी के साथ गिप्पी ग्रेवाल से मिले तो कहानी सुनते ही गिप्पी ने रोल के लिए हां कर दी क्योंकि इस फिल्म में जेल में बंद कैदियों के गाने-बजाने और उनके बैंड बनाने की मजबूत कहानी है.
‘लखनऊ सेंट्रल’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि कैसे एक कैदी जेल के अंदर बैंड बनाता है और जेल की दीवारें लांघकर अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखाता है.
फिल्म में फरहान अख्तर और डायना पेंटी लीड रोल में हैं जिनके साथ गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोबरियाल, रॉनित रॉय, रवि किशन, इनामुल हक और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे.
अभिनेता रोनित रॉय फिल्म में जेलर की भूमिका में हैं जो कैदियों को अपना बैंड बनाने के लिए ना सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि उनकी मदद भी करते हैं.