मुंबई. फरहान अख्तर उन चुनिंदा कलाकारों में है जिसने बॉलीवुड में एक्टर, लेखक, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और गायक के तौर पर अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास कराया है. अपनी अगली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में वो बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे.
‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में जिंदादिल इमरान कुरैशी और ‘भाग मिल्खा भाग’ में संजीदा मिल्खा सिंह का किरदार निभाने के बाद फरहान इस बार निखिल आडवाणी की ‘लखनऊ सेंट्रल’ में एक ऐसे मुरादाबादी नौजवान का रोल निभा रहे हैं जो भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी का फैन है.
भोजपुरी फिल्मों में बतौर गायक करियर की शुरुआत करने वाले मनोज तिवारी ने बाद में एक्टिंग का रुख किया तो उनकी फिल्मों ने सफलता के कई झंडे गाड़े. समाजवादी पार्टी के रास्ते राजनीति में आए मनोज तिवारी फिलहाल भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद हैं.
खैर, बात हम फरहान अख्तर की अदाकारी की कर रहे थे कि कैसे वो अपने किरदार को अपनी एक्टिंग से पर्दे पर जिंदा कर देते हैं. ‘लखनऊ सेंट्रल’ में फरहान मुरादाबाद के एक युवक के रोल में हैं जो भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी का फैन है और गाने-बजाने के काम में अपना भविष्य देख रहा है.
किशन मोहन गिरहोत्रा नाम का यह युवक मनोज तिवारी की तरह मशूहर गायक बनना चाहता है लेकिन एक हत्या के केस में गलत तरीके से फंस जाता है और पहुंच जाता है लखनऊ सेंट्रल जेल. फरहान ने जेल के कैदी के रोल में खुद को उतारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. उत्तर प्रदेश की बोली ऐसी उतारी है कि आप कहेंगे ही नहीं कि फरहान मुंबईया हैं.
‘लखनऊ सेंट्रल’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि कैसे एक कैदी जेल के अंदर बैंड बनाता है और जेल की दीवारें लांघकर अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखाता है.
फिल्म में फरहान अख्तर और डायना पेंटी लीड रोल में हैं जिनके साथ गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोबरियाल, रॉनित रॉय, रवि किशन, इनामुल हक और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे.
अभिनेता रोनित रॉय फिल्म में जेलर की भूमिका में हैं जो कैदियों को अपना बैंड बनाने के लिए ना सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि उनकी मदद भी करते हैं.