मुंबई: फरहान अख्तर, डायना पेंटी और गिप्पी ग्रेवाल जैसे कलाकारों से सजी फिल्म लखनऊ सेंट्रल शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी लखनऊ सेंट्रल जेल में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी है जो म्यूजिशियन बनना चाहता है और जेल में रहते हुए ही अपना बैंड बना लेता है.
साल 2007 में इसी तरह की एक घटना लखनऊ सेंट्रल जेल में हुई थी जिसपर फिल्म की कहानी बनाई गई है. फिल्म की कहानी जितनी दिलचस्प है, उनती है दिलचस्प है उसकी मेकिंग. फिल्म की मेकिंग के दौरान मुंबई फिल्मसिटी में इतना बड़ा सेट लगाया गया जितना आज तक किसी भी फिल्म के लिए नहीं लगाया गया था. फिल्म को यूपी का ओरिजिनल टच देने के लिए फरहान अख्तर ने खूब मेहनत की है.
पहली बार ग्रामीण का किरदार निभाएंगे फरहान
ऐसा पहली बार है जब फरहान अख्तर किसी शहरी आदमी का नहीं बल्कि ग्रामीण आदमी किशन मोहन गिरहोत्रा की भूमिका निभा रहे हैं जो मुरादाबाद का रहने वाला है. इस किरदार के लिए फरहान ने बहुत मेहनत की है क्योंकि उनके किरदार को ग्रामीण लगना बहुत जरूरी था. फिल्म में फरहान भोजपुरी गायक और अब सांसद मनोज तिवारी के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हीं से मिलने के कोशिश में फरहान को जेल हो जाती है.
यहां से शुरू होती है फिल्म की कहानी जहां जेल में बंद किशन मोहन यानी फरहान अख्तर को पंजाबी फिल्मों के स्टार और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल मिलते हैं और फिर पांच लोगों के साथ मिलकर बैंड बनता है. फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल अहम भूमिका में हैं. गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड से फिल्मों में डेब्यू किया था और आखिरी बार वो फिल्म बेफिक्रे में नजर आए थे.
सोशल एक्टिविस्ट का किरदार निभाने के लिए डायना ने ली ट्रेनिंग
फिल्म में डायना पेंटी सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका में नजर आएंगी जो कैदियों को बैंड बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. डायना पहली बार किसी सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभा रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता का रोल निभाने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की पत्नी ने डायना की काफी मदद की है जो रीयल लाइफ में भी सोशल एक्टिविस्ट हैं.
अभिनेता रोनित रॉय फिल्म में जेलर की भूमिका में हैं जो कैदियों को अपना बैंड बनाने के लिए ना सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि उनकी मदद भी करते हैं. फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा दीपक डोबरियाल,डायना पेंटी, मोनज तिवारी और रवि किशन जैसे सितारे हैं.