Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘टाइगर जिंदा है’ के सेट पर घायल दिखे सलमान, तसवीरें वायरल

‘टाइगर जिंदा है’ के सेट पर घायल दिखे सलमान, तसवीरें वायरल

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने टाइगर जिंदा हैं में सलमान खान का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया था लेकिन अब जो फिल्म के सेट से सलमान की फोटोज सामने आई हैं उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

Advertisement
  • September 12, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने टाइगर जिंदा हैं में सलमान खान का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया था लेकिन अब जो फिल्म के सेट से सलमान की फोटोज सामने आई हैं उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फिल्म की शूटिंग तो फिलहाल अबू धाबी में चल रही है जहां सलमान इसके क्लाइमैक्स सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की कुछ तसवीरें वायरल हो गई है जिसमे सलमान खान चोटिल नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सलमान ने ग्रे कारगो पैंट और ग्रीन टी-शर्ट पहनी है और देखने से ऐसा लग रहा है कि सलमान इसमें कोई एक्शन सीन को शूट कर रहे हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले भी फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो कैमरे से सूर्यास्त की तस्वीरें लेती नजर आ रही थी और सलमान उनकी साथ दे रहे थे.
 
बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में आई सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान और कटरीना की जोड़ी 4 साल बाद पर्दे पर दिखेगी. इसमें दोनों के अलावा परेश रावल मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया और अबू धाबी की खूबसूरत लोकेशन के साथ-साथ मुंबई में भी हुई है. यह फिल्म 2 दिसंबर 2017 को रिलीज की जाएगी.
 
 

#salmankhan during the #shooting of #TigerZindaHai

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan.official) on

Sep 10, 2017 at 6:46pm PDT

 
 

Tiger#watches#as#zoya#clicks#sunset#behind the sc @tigerzindahai #last#few#days#of#shoot

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on

Sep 10, 2017 at 10:39pm PDT

 
 

#Tiger #salmankhan spotted on the sets of #TigerZindaHai #yrf #aliabbaszafar #salmankhan #katrinakaif and #beinghuman

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan.official) on

Sep 11, 2017 at 7:03pm PDT

 

Tags

Advertisement