मुंबई: वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा-2’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. ‘जुड़वा-2’ के तीन वीडियो सांग्स रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें ‘चलती है क्या 9 से 12…’, ‘सुनो गणपति बप्पा मौर्या..’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग 2.0’ भी शामिल है. तीनों गानें बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुके हैं और दर्शकों को वरुण, जैकलीन और तापसी की केमिस्ट्री देखकर काफी मजा भी आ रहा है. अब फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है.
इस गाने का नाम है ‘आ तो सही’. इस गाने को ‘टी-सीरिज’ म्यूजिक कंपनी ने मंगलवार देर शाम रिलीज किया. इस गाने का म्यूजिक फिल्म के पिछले सांग्स की तरह जबरदस्त है और लिरिक्स भी बहुत शानदार है. इस गाने में वरुण कहते हुए दिखेंगे ‘दिल दिया है, जान भी तुझे देंगे तू इक बारी आ तो सही’.
‘आ तो सही’ का म्यूजिक ‘मीत ब्रदर्स’ ने दिया है और बोल ‘सोनू साग्गू’ के हैं. ‘नेहा कक्कड’ और ‘मीत ब्रदर्स’ ने इस गाने को बखूबी गाया है और वहीं इस गाने में रैप भी है जिसे ‘रोच किल्ला’ ने किया है.
हालांकि, यह एक वीडियो नहीं बल्कि ऑडियो सांग हैं लेकिन फैंस को इस गाने की वीडियो का बेसब्री से इंतेजार है. बता दें कि यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा 2 में वरुण सलमान की जगह ले रहे हैं. फिल्म में वरूण धवन इस डबल रोल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.