Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘डेली बेली’ के इस फेमस स्टार को ‘दम मारो.. दम मारो’ गाने में देख शायद ही आप पहचान पाएंगे

‘डेली बेली’ के इस फेमस स्टार को ‘दम मारो.. दम मारो’ गाने में देख शायद ही आप पहचान पाएंगे

डर, रहस्य और रोमांच का मिश्रण 'द फाइनल एक्जिट'' का नया गाना रिलीज किया गया है. गाने को देखकर आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म की कहानी क्या हो सकती है. गाने के बोल है 'दम मारो, दम मारो'. गाने के वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्रग्स, मिस्ट्री से भरपूर है ये फिल्म.

Advertisement
  • September 12, 2017 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: डर, रहस्य और रोमांच का मिश्रण ‘द फाइनल एक्जिट” का नया गाना रिलीज किया गया है. गाने को देखकर आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म की कहानी क्या हो सकती है. गाने के बोल है ‘दम मारो, दम मारो’. गाने के वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्रग्स, मिस्ट्री से भरपूर है ये फिल्म.
 
बता दें कि कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. ‘द फाइनल एक्जिट” के टीज़र में हीरो एक ऐसी सिच्वेशन में फंस जाता है जहां से वो बाहर निकलने की कोशिश करता है. लेकिन खौफ़ का साया इतना ज्यादा होता है कि उसकी धड़कनें बढ़ने लगती है. और फिर आगे क्या होता है इसी रोमांच को पैदा करने वाला यह टीज़र काफी दिलचस्प है.
 
 
 
 
निर्देशक ध्वनिल मेहता ने इस फिल्म में हड्डियों को झनझना देने वाले रहस्य और रोमांच का एक साथ और अचूक संयोजन किया है. यह फिल्म अपने दर्शकों के लिए एक सवाल छोड़ते हुए, उन्हें जीवन के बाद की विस्मयकारी यात्रा का अनुभव उठाने को प्रेरित करती है. और कुणाल रॉय कपूर अपनी बेजोड़ अदाकारी से दर्शकों का मन मोह ले जाते हैं. 
 
 
बता दें कि निर्माता विशाल राणा की पहली फिल्म ‘द फाइनल एक्ज़िट’ भी सुपर नेचुरल थ्रिलर है. म्रुणाल झावेरी ने भी बतौर निर्माता उनका साथ दिया है और निर्देशक हैं ध्वनिल मेहता. Horror film The Final Exit में कुणाल रॉय कपूर, अनन्य सेनबगुप्ता, स्कारलेट विसलन, ऐलना कज़न, अर्चना और रेहाना मल्होत्रा की भी अहम भूमिकाएं हैं.

 

Tags

Advertisement