Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: आखिर क्यों सनी लियोनी बेसब्री से कर रही हैं अरबाज खान का इंतजार

PHOTO: आखिर क्यों सनी लियोनी बेसब्री से कर रही हैं अरबाज खान का इंतजार

इन दिनों बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी बेसब्री से स्टार अरबाज खान का इंतजार कर रही है. जी हां अब क्या कर सकते हैं सनी को करने दीजिए इंतजार लेकिन आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि सनी का ये इंतजार यूं ही नहीं बल्कि इसके पीछे भी कारण है.

Advertisement
  • September 12, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी बेसब्री से स्टार अरबाज खान का इंतजार कर रही है. जी हां अब क्या कर सकते हैं सनी को करने दीजिए इंतजार लेकिन आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि सनी का ये इंतजार यूं ही नहीं बल्कि इसके पीछे भी कारण है.
 
बता दें कि बेहद ही कम समय में बॉलीवुड को अपना दिवाना बनाने वाली बेबी डॉल सनी लियोनी अब अरबाज खान के साथ इश्क फरमाने वाली हैं. फिल्म का नाम है ‘तेरा इंतजार’. आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म की टैगलाइन है: सर्च फॉर लव बिगिंस. फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है और  यह 24 नवंबर को रिलीज होगी.
 
बता दें कि यह एक म्यूजिकल फिल्म है. इसमें अरबाज खान और सनी लियोनी एक साथ परदे पर नजर वाले हैं. वैसे इन दोनों सितारों के लिए यह फिल्म काफी मायने रखती है क्योंकि सनी के आइटम सॉन्ग को छोड़ दिया जाए तो उनकी फिल्में कोई रंग नहीं जमा सकी हैं.
 
 
उधर, अरबाज खान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. वह भाई सलमान खान की फिल्मों में नजर आते रहते हैं, और उसके अलावा छोटी फिल्मों में दिखते हैं. लेकिन कामयाबी उन्हें छूकर भी नहीं गई है. ऐसे में यह फिल्म दोनों ही कलाकारों के लिए अहम हो जाती है. एक सफल उनके करियर में नया दम फूंक सकती है. 
 

Tags

Advertisement