मुंबई : आप भी अगर हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो हॉलीवुड फिल्म IT आपको बेहद पंसद आएगी. ये फिल्म 8 सितंबर को रिलीज हुई और महज तीन ही दिनों में इसने पुरानी सभी हॉरर फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया.
इस फिल्म ने केवल 3 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म को हॉलीवुड की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इस फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया गया है, IT का दूसरा पार्ट 2019 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी डेर्री नाम के एक शहर से शुरू होती है, जहां एक भूतिया जोकर की ड्रेस पहनकर बच्चों को डराता है. ये जोकर एक 7 साल का बच्चे को अगवा कर उसे खा जाता है. जब यही घटना तेजी से शहर में बढ़ने लगती है तो शहर के बच्चों को इस बात का एहसास होता है. क्या है इस फिल्म में भूत की एक खासियत है.फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले ही दिन 326.2 करोड़ की कमाई की, इससे पहले 2013 में रिलीज हुई ‘द कंज्यूरिंग’ ने पहले दिन 262.2 करोड़ की कमाई की थी.