Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तन-बदन में आग लगा देगा रागिनी एमएमएस रिटर्न वेब सीरीज का सुपर हॉट पोस्टर

तन-बदन में आग लगा देगा रागिनी एमएमएस रिटर्न वेब सीरीज का सुपर हॉट पोस्टर

हाल ही में इसका टीजर पोस्टर जारी किया गया था जिसमें सीरीज में लीड़ रोल निभाने वाली एक्ट्रेस की पहचान छिपाकर रखी गई थी

Advertisement
  • September 11, 2017 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी नई वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में इसका टीजर पोस्टर जारी किया गया था जिसमें सीरीज में लीड़ रोल निभाने वाली एक्ट्रेस की पहचान छिपाकर रखी गई थी लेकिन निर्माताओं ने पहली सीरीज के पहले पोस्टर में हिरोईन की लीड़ एक्ट्रेस के बारे में खुलासा कर दिया है. इस सीरीज में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता लीड रोल में होंगे. बेस सीरीज के पहले पोस्टर में दोनों एक्टर न्यूड नजर आ रहे हैं. 
पोस्टर से ही जाहिर हो रहा है कि वेब सीरीज में आपको किस हद तक बोल्डनेस देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि साल 2011 में आई रागिनी एमएमएस में कैनाज मोटीवाला और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी. रागिनी एमएमएस की वेब सीरीज के पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की न्यूड फोटो है एक एक दूसरे को अपनी बाहों में लिए नजर आ रहे हैं. लेकिन इन दोनों को लाल साड़ी पहनी एक महिला देख रही है. माना जा रहा है कि ये कहानी इसी मिस्ट्री वूमेन के इर्द-गिर्द
घूमेगी. 

Tags

Advertisement