नई दिल्ली. उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जिन्होंने बिजनेस में शानदार काम कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब यही ईशा अंबानी जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. ईशा अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. आपको यह भी बता दें कि वह फिल्म में एक्टिंग करती नजर नहीं आएंगी, बल्कि वह अक्षय की फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी.
मीडिया के अनुसार मूवी का नाम बैटल ऑफ सारागढ़ी है. पहले खबरें थी कि करण जौहर इससे पहले इस मूवी को सलमान खान के साथ प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से वो साथ काम नहीं कर पाए.
इसके बाद 29 अगस्त को करण जोहर ने अपने घर पर एक मीटिंग की, जिसमें ईशा अंबानी और अक्षय ने साथ में इस प्रोजेक्ट के बारे में हां कहा था.
बता दें ये फिल्म सारागढ़ी युद्ध विश्व इतिहास की एक प्रमुख घटना है औऱ इसमें 21 सिक्ख सैनिक ने सारागढ़ी किला को बचाने के लिए पठानों से अंतिम सांस तक लड़ाई की थी. ये जंग जंग 36वें सिख के 21 सैनिक और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी.