Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना को मिला बहन रंगोली का साथ, कहा- आदित्य पंचोली की पत्नी को सब पता था तो चुप क्यों रहीं

कंगना को मिला बहन रंगोली का साथ, कहा- आदित्य पंचोली की पत्नी को सब पता था तो चुप क्यों रहीं

कंगना के टीवी शो में ऋतिक रोशन से लेकर आदित्य पंचोली तक कई बड़ी हस्तियों के बारे में सनसनीखेज खुलासों के बाद लगता है अब ये विवाद जल्दी थमने वाला नहीं है. हाल ही में कंगना के इंटरव्यू के बाद आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने भी कंगना की बातों को गलत ठहराया था.

Advertisement
  • September 10, 2017 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: कंगना के टीवी शो में ऋतिक रोशन से लेकर आदित्य पंचोली तक कई बड़ी हस्तियों के बारे में सनसनीखेज खुलासों के बाद लगता है अब ये विवाद जल्दी थमने वाला नहीं है. हाल ही में कंगना के इंटरव्यू के बाद आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने भी कंगना की बातों को गलत ठहराया था.
 
जरीना वहाब का कहना था कि वो कैसे किसी लड़की को अपनी बेटी बता सकती है जो उसके ही पति को डेट कर रही हो. जरीना के इस बयान के बाद कंगना की बहन रंगोली ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

बता दें कि रंगोली ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जरीना से पूछा है,’ अगर कंगना आदित्य पंचोली से साल 2005 में मिली थी और उसने 2007 मे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी तो उनका अफेयर चार साल कैसे चल सकता है’.

अपने दूसरे ट्वीट में रंगोली ने जरीना से पूछा, ‘अगर आप जानती थीं कि आपका पति एक नाबालिग का शोषण कर रहा है तो आप उसे चुप रहने के लिए क्यों गुजारिश करती रहीं. आपने उसे हीरे और बैंकाक से लाई हुई ड्रेस गिफ्ट करके निर्देशक संजय लीला भंसाली से क्यों मिलवाया. इतना ही नहीं आप क्यों रोज उसके घर फिश बिरयानी भिजवाया करती थीं जरीना जी’. 
 
 
हालांकि, अभी तक रंगोली के इन सवालों के बदले जरीना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इन सब बातों को देखकर तो यही लग रहा है कि ये मुद्दा जल्दी ठंडा होने वाला नहीं है. 
 

Tags

Advertisement