Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत को जरीना वहाब का करारा जवाब, कंगना को कभी बेटी नहीं माना

कंगना रनौत को जरीना वहाब का करारा जवाब, कंगना को कभी बेटी नहीं माना

मुंबई: आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद पर अब आदित्य की पत्नी जरीना वहाब ने भी चुप्पी तोड दी है. पिंकविला नाम की एक वेबसाइट से बात करते हुए जरीना ने कंगना के आरोपों को झूठा बताया.

Advertisement
  • September 10, 2017 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद पर अब आदित्य की पत्नी जरीना वहाब ने भी चुप्पी तोड दी है. पिंकविला नाम की एक वेबसाइट से बात करते हुए जरीना ने कंगना के आरोपों को झूठा बताया. 
 
जरीना ने कहा की कंगना को बेटी मानने वाली बात बेबुनियाद है क्योंकि वो अपने पति की एक्स गर्लफ्रेंड को कैसे बेटी मान सकती हैं. उन्होनें कहा कि कंगना के नेशनल चैनलों को दिए बयानों को पढ़कर उन्हें दुख हो रहा है जिसमें कंगना कह रही हैं कि वो उन्के लिए उन्की बेटी सना की तरह है. 
 
 
उन्होनें आगे बताया कि अपनी पर्सनल लाइफ वो अपनी बहनों तक से भी शेयर नहीं करती तो कंगना कौन है. साथ ही कहा कि वो कंगना से कम ही मिली हैं और जब भी मिली तो आदित्य के कहने पर ही मिली हैं. 
 
जरीना ने कहा, कंगना आज के समय में अपने करियर में अच्छे मुकाम पर है, उसे सोच समझ कर बयान देने चाहिए लेकिन कंगना ऐसा किए बिना इंडस्ट्री में अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल कर रही है और अगर वो भी कंगना की तरह बोलने लग जाए तो उसमें और जरीना में क्या फर्क रहेगा.
 
 
आपको बता दें कि जरीना और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी कंगना पर उनके परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया था. स्पॉटबॉय.कॉम के मुताबिक एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा कि वो समय उनके परिवार के लिए काफी कठिन था लेकिन वो उस समय सिर्फ 15 साल के थे तो उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन उन्होंने अपनी मां जरीना वाहब को इसी वजह से काफी देखा होते देखा हैं.      
 
याद दिला दें कि इससे पहले कंगना के उस चर्चित इंटरव्यू पर आदित्य पंचोली ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना द्वारा कही गई इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया था. यहा तक की आदित्य ने कंगना को पागल तक कह दिया था.
 

Tags

Advertisement