Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए HT City के पत्रकारों ने डांस Video ही बना डाला

अक्षय को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए HT City के पत्रकारों ने डांस Video ही बना डाला

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. अक्षय कुमार आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जहां सुबह से ही उन्हें बधाईयां मिलने कि झड़ी लगी हुई है वहीं अक्षय के बर्थ डे पर इस खास अंदाज में विश करना शायद ही कोई सोच सकता है.

Advertisement
  • September 9, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. अक्षय कुमार आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जहां सुबह से ही उन्हें बधाईयां मिलने कि झड़ी लगी हुई है वहीं अक्षय के बर्थ डे पर इस खास अंदाज में विश करना शायद ही कोई सोच सकता है. 
 
जी हां हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकारों ने इस खास अंदाज में अक्षय की 50 वीं बर्थ डे पर इस वीडियो के माध्यम से स्पेशल बना दिया. इस वीडियो में अक्षय पर फिल्माया गए कई गाने को शामिल किया गया है.
 
 
 
यह वीडियो काफी मजेदार है क्योंकि इसमें एक लड़का अपने मुंह पर अक्षय का मास्क लगाकर, अक्षय के गाने पर डांस करते हुए आता है और आस-पास की लड़कियों के साथ एक एक करके अक्षय के अलग-अलग गानों पर डांस करता है. 
 
 
इस वीडियो में अक्षय के सभी सुपरहिट गाने को शामिल किया गया है. वहीं वीडियो के लास्ट में वहां मौजूद सभी पत्रकार अक्षय को बर्थ डे विश करते नजर आ रहे हैं.
 
बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय की बेटी नितारा कुमार की आवाज भी सुनाई दे रही है. 
 
वीडियो में नितारा अक्षय कुमार से तरह-तरह का एक्सप्रेशन देने के लिए कह रही हैं तो वहीं अक्षय कुमार भी अपनी बेटी के कहने पर कभी हंसते हुए तो कभी रोते औऱ कभी उदास होकर दिखा रहे हैं. 
 
अक्षय कुमाऱ का यह वीडियो काफी क्यूट है. अक्षय कुमार का यह वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त, दुनिया के सबसे दयालु इंसान और एक अच्छे डैड को जन्मदिन की बधाई.
 
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म गोल्ड की पोस्टर रिलीज किय़ा था. उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.
 

Tags

Advertisement